टांडा में 97 रजिस्ट्रेशन में 80 लोगों ने किया रक्तदान, जीएनआरएफ ने रचा रिकॉर्ड
स्वतंत्रता दिवस और ईदेमिलादुन्नबी पर भव्य रक्तदान शिविर ब्लड डोनेट कीजिए, जिंदगी बचाइए – जीएनआरएफ का संदेश!
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। बुनकर नगरी टांडा नगर के अलीगंज, होंडा एजेंसी के सामने स्थित एसबी हेल्थ केयर सेंटर में दावत-ए-इस्लामी इंडिया की वेलफेयर डिवीजन गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) के बैनरतले 79वां स्वतंत्रता दिवस एवं 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नुनबी के मौके पर भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
यह रक्तदान शिविर डॉ. शराफत तौहीद अत्तारी के नेतृत्व में अब तक का सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप साबित हुआ, जिसमें 97 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 80 लोगों ने रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि का संबोधन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राम मूर्ति वर्मा विधायक टांडा ने जीएनआरएफ की टीम व आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा -यह संस्था न सिर्फ रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों में अग्रसर है बल्कि बाढ़ जैसी आपदाओं में भी पीड़ितों की मदद करती है।
साथ ही एक करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य लेकर अब तक 15 लाख पौधे रोपित कर चुकी है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय है। साथ ही उन्होंने रक्तदानियो का रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के डॉ. आतिफ, सपा विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव, अयोध्या मंडल के निगरान अब्दुल वाहिद अत्तारी, जिला निगरान मौलाना अहमद शकील मदनी, अलका निगरान मुजफ्फर साफी अत्तारी जावेद अहमद अंसारी, शोयब उर्फ सनी, इमरान मास्टर सईद अहमद अंसारी, सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आयोजन का संदेश
शिविर का मुख्य उद्देश्य था – ब्लड डोनेट कीजिए, जिंदगी बचाइए। कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोगों और युवाओं ने रक्तदान कर समाज में मानवता और भाईचारे का संदेश दिया।
संस्था का संकल्प
जीएनआरएफ टीम ने बताया कि उनका नारा है –ग्रीन इंडिया, सेफ इंडिया। संस्था देशभर में लगातार राहत कार्य, रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण अभियान चलाती रहती है।
टांडा में जीएनआरएफ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन



