Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com

संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान समारोह और आकांक्षा हाट का भव्य आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर। जिला प्रशासन द्वारा नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों—पंचायती राज, खादी एवं ग्रामोद्योग, उद्यान, ग्राम्य विकास, कृषि, चिकित्सा, एनआरएलएम आदि—ने अपने उत्पादों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाए।

फीता काटकर हुआ शुभारंभ, स्टालों का किया अवलोकन
कार्यक्रम का उद्घाटन मा. सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडेय एवं मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इसके बाद माननीय एमएलसी व अधिकारियों ने आकांक्षा हाट में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान कर गोद भराई की रस्म अदा की।

सम्मान समारोह में उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को किया गया सम्मानित
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान के अंतर्गत

जनपद के आकांक्षी विकास खंड—टांडा, भीटी और भियांव—में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचा, आजीविका और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में लक्ष्य आधारित कार्य किए गए।

उन्होंने बताया कि नीति आयोग के 50 इंडिकेटर्स में से 6 इंडिकेटर्स को संतृप्त करने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें टांडा ने 4 इंडिकेटर्स तथा भीटी और भियांव ने 1-1 इंडिकेटर सफलतापूर्वक संतृप्त किए। बेहतर प्रदर्शन के लिए विकासखंड टांडा को एक करोड़ रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार भी मिला।

विकसित भारत की दिशा में कदम
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछड़े विकास खंडों को अग्रणी श्रेणी में लाने के लिए संचालित है।

उन्होंने इसे माननीय प्रधानमंत्री के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्राप्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। फ्रंटलाइन वर्कर्स और अधिकारियों को मिला सम्मान

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जनपद व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, सीएचओ, आशा बहू, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, संकुल स्तरीय संघ के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष, बीएमएम सहित कुल तीन आकांक्षी विकासखंडों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

माननीय एमएलसी का आह्वान
मुख्य अतिथ हरीओम पांडेय ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे संयुक्त प्रयासों और नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों की सहभागिता से ही विकास की यह गति संभव हो सकी है।

उन्होंने आगे भी इसी भावना से कार्य करने की अपील की ताकि आकांक्षी विकास खंडों को तेजी से मुख्यधारा में लाया जा सके। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए समेत संबंधित विकास खंडों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!