रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद सहित टांडा में होली का त्योहार व जुमें की नमाज़ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों का जायजा लिया।
जहां हम आपको बता दें होली और जुमे की नमाज़ से एक दिन पहले जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में भ्रमण कर होली और जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने व आमजनों को उनकी सुरक्षा का विश्वास दिलाया गया था।
और उसी तरह से त्योहार सकुशल सम्पन्न कराया गया। टांडा नगरक्षेत्र में उपजिलाधिकारी डॉक्टर शशिशेखर, क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह, और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने
होली के जुलूस और जुमें की नमाज़ को सकुशल संपन्न कराने के लिए कड़ी मेहनत की और सब कुछ शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जब होली का त्योहार पर अम्बेडकरनगर जनपद सहित टांडा नगरक्षेत्र में गंगाजमुनी तहज़ीब की हमेशा से मिसाल पेश की जाती रही है। उसी तरह से इस बार भी आपसी भाईचारे के साथ होली का जुलूस और जुमें की नमाज़ सकुशल सम्पन्न हुई।
होली जुलूस के दौरान नगर के हयातगंज में भाजपा कार्यकर्ता नबी अहमद, व मोहम्मद आरिफ सहित नगर के अन्य स्थानों पर पुलिस प्रशासन का जोरदार स्वागत किया। और साथ ही होली के जुलूस का स्वागत करते हुए गंगाजमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे की मिशाल पेश की गई।
जहां हम आपको बता दें होली के जुलूस का समाप्त होने का निर्धारित समय 02 बजें तक का था हालांकि जुलूस लगभग 1:30 बजें समाप्त हो गया जिसके बाद टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने अपने थाना क्षेत्र में स्वयं
मुस्तैद रहकर जुमें की नमाज़ सम्पन्न कराते हुए राहत की सांस लिया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एडिशनल एसपी विशाल पाण्डेय पश्चिमी, ने नगर क्षेत्र का जायजा लिया। वही आज टांडा कोतवाली सहित अन्य थानो हर्षोल्लास के साथ आज होली खेली गई।
होली का त्योहार व जुमें की नमाज़ सकुशल सम्पन्न होने की जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन को सामाजिक संगठनों, पत्रकारों एवं क्षेत्रवासियों ने सरहाना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।




I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.