प्रेम प्रकरण में युवक की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर मार्ग जाम किया-पुलिस के आश्वासन पर शांत हुआ हंगामा?…
परिजनों का आरोप – मंगलवार की रात्रि में एक लड़की के मोबाइल नंबर से आया फोन,जिसमे कहा “अपने भाई को बचा लीजिए, नहीं तो मेरे घर वाले उसे मार डालेंगे…इसमें कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय है?…
दूसरी तरफ पुलिस को मृतक के मोबाइल से मिला मैसेज -स्वारी मम्मी पापा, इस जन्म में अपने प्यार को नही पा सका लेकिन अगले जन्म में प्रयास करूंगा?.. मोबाइल पर मिले इस मैसेज ने तो केस का रूख ही मोड़ दिया?…
वही दूसरी तरफ मृतक के मोबाइल से उसके मित्र सुनील पांडेय के नंबर पर मैसेज आया “मुझसे लाल की बाग में आकर मिलो, पुलिस का कहना है जब परिजन वहां पहुँचे, तो रोहित का शव बेल के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला?….
अम्बेडकरनगर। टांडा थाना क्षेत्र अलीगंज अंतर्गत ग्राम आसोपुर लाला की बगिया में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। मंगलवार की बीती रात्रि
लगभग 10 बजे, ग्रामवासी रोहित चौहान उम्र 19 वर्ष, पुत्र जगदीश चौहान का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ। थाना अलीगंज पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
शव मिलने के बाद भड़का गुस्सा, महिलाओं ने किया सड़क जाम बुधवार शाम करीब 4 बजे पोस्टमार्टम से शव वापस आते ही परिजनों और ग्रामीणों ने अलीगंज-धुरिहीया मार्ग पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं,जिन्होंने न्याय की मांग को लेकर नारेबाज़ी की।
स्थिति बिगड़ने पर थाना अलीगंज प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के साथ-साथ थाना इब्राहिमपुर एसएचओ रितेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे, लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं थीं।
हालात बेकाबू होते देख क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार सिंह व टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।
काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और मार्ग संचालन पुनः शुरू कराया गया।
अधिकारियों ने पहुंचकर दिया भरोसा
मार्ग खुलने के बाद क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी और इब्राहिमपुर एसएचओ रितेश पांडेय ने
पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों को समझाया और अंतिम संस्कार कराने के लिए राजी किया।
पुलिस टीम अंतिम संस्कार संपन्न होने तक मौके पर डटी रही।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई कुनाल चौहान द्वारा दी गई तहरीर में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात एक लड़की के मोबाइल नं. 6394220357 से फोन आया, जिसने कहा –
“अपने भाई को बचा लीजिए, नहीं तो मेरे घर वाले उसे मार डालेंगे…” परिजन तुरंत रोहित को खोजने निकले, पर वह नहीं मिला। रात में एक लड़की नेहरू नगर, कोतवाली टांडा ने पुलिस को फोन किया,
जिसके बाद अलीगंज पुलिस को सूचना मिली। थोड़ी देर बाद मृतक के मोबाइल से सुनील पांडेय के नंबर पर मैसेज आया – “मुझसे लाल की बाग के पास आकर मिलो” जब परिजन वहां पहुँचे, तो रोहित का शव बेल के पेड़ से लटकता मिला।
परिजनों का आरोप है कि अंशिका साहू, उसके भाई और माता-पिता ने मिलकर रोहित की हत्या की है, और मामले को आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची है। इसके अलावा मृतक की साइकिल भी गायब बताई गई है।
पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
थाना अलीगंज पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है तथा अंतिम विधिक कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।
प्रमुख अधिकारीगण की उपस्थिति
मौके पर उपस्थित रहे क्षेत्राधिकारी टांडा – शुभम कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक – दीपक सिंह रघुवंशी, थाना अलीगंज प्रभारी निरीक्षक -भूपेंद्र सिंह,
थाना इब्राहिमपुर प्रभारी निरीक्षक – रितेश पांडेय और पुलिस बल मौजूद रहा और प्रदर्शन को शांत कराया जिसके उपरांत पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया गया जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।



