रिपोर्ट News10plus
अंबेडकरनगर ! थाना कटका और कोतवाली जलालपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात एक शातिर गौतस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
नसोपुर बॉर्डर के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त अरसे आलम पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार हुआ है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम रात्रिकालीन चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि तीन लोग एक गाय के साथ जंगल के रास्ते से गुजर रहे हैं, जो अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी – पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गोवंश को सकुशल शेखपुरा राजकुमारी गौशाला पहुंचा दिया गया है।
मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी भी हल्के रूप से घायल हुआ है, जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चापड़ और प्लास्टिक की बोरियां बरामद की हैं।”
घटना स्थल – कटका बॉर्डर, नसोपुर क्षेत्र, जनपद अंबेडकरनगर समय – रात्रि 28 अक्टूबर 2025
संयुक्त टीम: थाना कटका व कोतवाली जलालपुर पुलिस
मुठभेड़ के दौरान गोली लगी – आरोपी गिरफ्तार दो साथी फरार शाह आलम एवं एक अज्ञात गोवंश सुरक्षित बरामद- गौशाला पहुंचाया गया बरामद हथियार: 1 तमंचा, 1 कारतूस, 1 चापड़ आरोपियों पर कई पुराने केस दर्ज – गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण व आर्म्स एक्ट के तहत
“फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
कटका और जलालपुर पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर शातिर गौतस्करों के हौसले पस्त कर दिए हैं।



