Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
एडिटर इन चीफ मोहम्मद राशिद-सैय्यद जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51 समूह की दीदियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी ई स्कूटी जिलाधिकारी –
अंबेडकरनगर ! 7 अक्टूबर 2024 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद की 60318 समूह सदस्यों को लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के क्रम में आज मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षाग्रह में विकासखंड टांडा की दीदियों के लिए लखपति दीदी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की शुरुआत समूह के मध्य अच्छा कार्य करने वाली दीदीयो द्वारा मुख्य अतिथि माननीय जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत करने के उपरांत समूह की दीदियों द्वारा सभी अन्य उपस्थित अतिथिगण का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने सभी दीदियों को संबोधित करते हुए अवगत कराया की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संकुल स्तरीय संघ की बुक कीपर समूह सखी जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और दूर दराज क्षेत्र में उन्हें आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।ऐसी दीदी को स्कूटी प्रदान कर उनके कार्य को प्रोत्साहित करने के साथ ही साथ उनके कार्य में सुगमता प्रदान की जा रही है।
इस कड़ी में अब तक चार समूह की दीदियों को स्कूटी प्रदान की गई है यह यहीं पर रुकने वाला नहीं है समूह के मध्य जो भी दीदी सबसे उत्कृष्ट कार्य करेगी निकट भविष्य में ऐसी 51 दीदियों का सम्मान स्कूटी देकर किया जाएगा। समूह सखी का मानदेय लगभग 2 वर्ष से अधिक का लंबित था जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सभी का भुगतान हो गया है और उनके मानदेय की बढ़ोतरी के लिए भी प्रयास किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त जिस तरह से सभी बीसी सखियो का ड्रेस है और समाज में अपनी पहचान बनाई है।
उसी प्रकार समूह सखी सीएलएफ की बुक कीपर और सीएलएफ के पदाधिकारीयो के ड्रेस का चयन हो गया है, जिसे शीघ्र ही मा.मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर समूह के लोगों को प्रदान कराया जाएगा जिससे एक अच्छी ड्रेस में आप सभी दीदिया कार्य करेंगी, जिससे उनकी समाज में एक अलग पहचान बनेगी। इस अवसर पर गायत्री देवी दीपमाला एवं अन्य समुह की दीदिया जो स्वयं सहायता समूह से लोन लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय करके लखपति बन गई हैं।
उन दीदियों ने अपनी सफलता की कहानी भी बताई कि समूह में जुड़ने से पहले हम सब अपनीघर की चार दिवारी में कैद रहते थे लेकिन आज समूह के माध्यम से हम लोग का इतना एक्स्पोज़र हो रहा है कि हम सब जिला प्रशासन, मा. मुख्यमंत्री जी, माननीय प्रधानमंत्री जी से संवाद भी करते हैं और अपने कार्यों के विषय में बता रहे हैं आज समाज में और घर में हमारी इज्जत बड़ी है और यह हमारे सशक्तिकरण में मा. मुख्यमंत्री जी का बहुत ही सहयोग है।
समूह सखियों के भुगतान का प्रतीकात्मक रूप से तीन समूह सखियों को 24लाख से अधिक का डेमो चेक भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर समूह की दीदियों को जनपद के लोकप्रिय एम एल सी श्री हरि ओम पांडे जी ने भी संबोधित किया और अपने संबोधन में समूह की दीदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया मा. योगी आदित्यनाथ जी समूह की दीदियों के जीवन में उजाला लाने के लिए
लागतार कार्य कर रहे हैं उसके लिए पूरा जनपद मा मुख्यमंत्री जी का आभारी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री स्वतंत्र देव सिंह जी जल शक्ति मंत्री जी अपने संबोधन में प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी एवं प्रधानमंत्री जी हर महिला के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं कि समुह की दीदियों के जीवन में आर्थिक सशक्तिकरण हो इसके लिए लखपति दीदी योजना,
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बिल की वासूली के कार्य, बैंकिंग कार्य को सुलभ बनाने के लिए वी.सी. सखी योजना, राशन की दुकान का संचालन के लिए कोटेदार का चयन, सामुदायिक शौचायलयों के संचालन आदि के लिए समूह को प्रथिमकता प्रदान की जा रही है।इस अवसर पर पं० दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत उ०प्र० राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में तीन करोड़ दीदी को लखपती बनाने हेतु
विकास खण्ड टाण्डा के 05 दीदीयों- श्रीमती दीपमाला, श्रीमती सीमा देवी, श्रीमती उर्मिला देवी, श्रीमती सविता देवी, श्रीमती किस्मती देवी को पशु आश्रय का स्वीकृति पत्र दिया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 11 समूह के दीदीयों श्रीमती सुमित्रा वर्मा, श्रीमती मालती देवी, श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव, श्रीमती रंजना देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती रीता देवी, श्रीमती मालती देवी, श्रीमती सुभावती देवी, श्रीमती ओमलता एवं श्रीमती लक्ष्मी वर्मा को सिलाई मशीन वितरित किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती सुचिता देवी समूह सखी करमपुर बरसावा विकास खण्ड टाण्डा को समूह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में मां० मत्री श्री स्वतन्त्र देव सिंह जल शक्ति उ०प्र० शासन द्वारा स्कूटी अपने कर कमलों से प्रदान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री हरिओम पांडेय सदस्य विधान परिषद, श्री राकेश पांडेय सदस्य विधान सभा जलालपुर ,श्री अविनाश सिंह जिलाधिकारी, श्री आनन्द कुमार शुक्ला सी०डी०ओ०, श्री त्र्यंबक तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष, श्री अनिल सिंह पी०डी०, श्री सुनील कुमार तिवारी डी०डी०ओ०, डॉ० शशि शेखर सिंह, डॉ० राघवेन्द्र प्रताप सिंह बी०डी०ओ० टाण्डा आदि उपस्थित रहे।