रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! सूचना विभाग | 09 अक्टूबर 2025
गुरुवार को यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो–2025 के अंतर्गत आयोजित 10
दिवसीय स्वदेशी मेला–2025 का भव्य शुभारंभ कैबिनेट मंत्र राकेश सचान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा व वस्त्र उद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश ने लोहिया भवन सभागार में फीता काटकर किया।
इस अवसर पर विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला,भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा प्रोत्साहन, युवाओं को आत्मनिर्भरता की राह पर ले जाने का संकल्प उद्घाटन के बाद मंत्री सचान ने मेले में लगी स्थानीय उत्पादों और विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि – “हमारा उद्देश्य गांव के उत्पादकों को बाजार देना, जनपद के उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना और स्वदेशी को नई ऊर्जा देना है।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सहभागिता बढ़ाई जाए, पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जाए तथा सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुंचे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका उत्तर प्रदेश का नाम
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में “स्थानीय से वैश्विक” (Local to Global) के विजन को साकार करने के लिए वर्ष 2023 में नोएडा एक्सपो मार्ट से यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरुआत की गई थी।
वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित ट्रेड शो में 80 देशों की भागीदारी रही और ₹11,500 करोड़ का व्यापार हुआ – जो अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है।
स्वदेशी मेलों से जुड़ेगा हर जनपद – अंबेडकरनगर चौथे स्थान पर उन्होंने कहा कि इसी सफलता के आधार पर प्रदेश के 75 जिलों में स्वदेशी मेले आयोजित किए जा रहे हैं।
अंबेडकरनगर में यह मेला 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अब तक 95,000 से अधिक युवाओं को लाभ मिला है।
अंबेडकरनगर में 1900 लक्ष्य के सापेक्ष 4500 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3800 को स्वीकृति और 1326 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है।
अंबेडकरनगर प्रदेश में चौथे स्थान पर है।
मंत्री ने निर्देश दिया कि बिना ब्याज और बिना गारंटी ऋण का वितरण लक्ष्य से अधिक किया जाए। बुनकरों और कारीगरों को नई पहचान – एक और CFC की मिलेगी सौगात
अंबेडकरनगर को “बुनकरों का नगर” बताते हुए मंत्री श्री सचान ने कहा कि सरकार बुनकरों और हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण, टूलकिट, ऋण और विपणन सहायता प्रदान करने
के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी की मांग पर उन्होंने जनपद में एक और कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) स्वीकृत करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने कहा – “प्रदेश में बुनकरों की कला और श्रम को सम्मान देना ही आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का आधार है।”
लाभार्थियों को मिला सम्मान – चेक और टूलकिट का
वितरण कार्यक्रम में मंत्री जी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए निखिल कसौधन -नमकीन उद्योग हेतु ₹5 लाख
श्रीमती कंचन -डेयरी उद्योग हेतु ₹5 लाख श्रीमती रीता देवी – प्रिंटिंग प्रेस हेतु ₹5 लाख, मुकेश कुमार – सीएससी हेतु ₹1.50 लाख, आकाश प्रजापति –
हार्डवेयर हेतु ₹2.50 लाख साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत ट्रेड दर्जी वर्ग के पांच लाभार्थियों को सिलाई मशीन/टूलकिट भी वितरित किए गए।
सरकार का स्पष्ट संदेश – “स्वदेशी ही स्वाभिमान” मंत्री ने कहा “यह मेला सिर्फ प्रदर्शन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का प्रतीक है। जब स्वदेशी मजबूत होगा, तब ही भारत विकसित होगा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, विभिन्न विभागों के अधिकारी,उद्यमी, तथा स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
मुख्य आकर्षण व जानकारी – मेला 10 दिनों तक निशुल्क प्रवेश के साथ प्रतिदिन खुला रहेगा। आयोजन की जिम्मेदारी उद्योग विभाग,
एनआरएलएम, डूडा, हथकरघा, पर्यटन, उद्यान, कृषि, मत्स्य व बैंकों को दी गई है। उद्देश्य -“लोकल उत्पादों को ग्लोबल मार्केट से जोड़ना, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना।”



