Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com

राज्य स्तरीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य समापन!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

कुश्ती खिलाड़ियों को एमएलसी ने दिया पुरस्कार अंबेडकरनगर

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे ने

खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें 1 लाख 62 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया।

प्रतियोगिता में अंबेडकरनगर की आयशा ने 72 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जिलाधिकारी ने आयशा को स्कूटी देने और नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।

जब अंबेडकरनगर की गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी के आंखों से छलक पड़े खुशी के आसू

अंबेडकरनगर की गोल्डमेडलिस्ट खिलाड़ी आयशा से बात करते करते जिलाधिकारी उस समय भावुक हो गए जब खिलाड़ी ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो तो जिलाधिकारी ने

उसे स्कूटी देने घोषणा की और योग्यतानुसार नौकरी दिलाए जाने का भी आश्वाशन दिया जिससे खुशी के मारे आयशा  रोने लगी डीएम ने उससे कहा

हम आपके गार्जियन कोई कोई भी समस्या नहीं आने देंगे डीएम के इस निर्णय का कुश्ती सभागार में मौजूद खिलाड़ियों ने तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया

वाराणसी से आए इंटरनेशनल कोच ने किया डीएम के निर्णय का स्वागत

खेल संपन्न कराने वाराणसी से आए इंटरनेशनल कोच राम सजन यादव ने कहा हमारे 20 वर्षों के खेल के इतिहास में पहली बार किसी जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को इतना सम्मान दिया जा रहा है

जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश के कुश्ती जगत में हो रही है हम सभी बार बार यहां आना चाहेंगे खासकर कमजोर अर्थ व्यवस्था वाली खिलाड़ी आयशा की मदद किए जाने से पूरा खेल विभाग अभिभूत हुआ

सीडीओ ने किया खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य अधिकारी आनंद शुक्ल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं और कहा खिलाड़ियों का उत्साह देखकर यह निश्चित है कि खिलाड़ी आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नाम रोशन करेंगे

खेल विभाग के आयोजन और ओलंपिक संघ के संयोजन में संपन्न हुआ कार्यक्रम

खेल निदेशालय यूपी के तत्वावधान में जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन महिला कुश्ती प्रतियोगिता का संयोजन जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ हनुमान प्रताप सिंह द्वारा बड़े ही बेहतरीन तरीके से किया गया यही कारण रहा खिलाड़ियों और निर्णायकों ने खुशी जाहिर करते हुए

धन्यवाद ज्ञापित किया डा हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि शीघ्र ही 2 राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं वॉलीबॉल और हैंडबॉल और कराई जाएंगी जिलाधिकारी द्वारा खेल हित में किए। जा रहे कार्य से खिलाड़ी यहां खेलने को लेकर काफी उत्साहित है 

निर्णायकों को भी मिला सम्मान
विभिन्न जनपदों से आए हुए निर्णयों को भी डीएम द्वारा सम्मानित किया गए जिसमें रामआशीष यादव, प्रदीप कुमार, संगीता सिंह, बेबी सिंह,

अंशिका यादव, सत्यवान यादव, अंकित तिवारी, विशाल यादव, अभिषेक उपाध्याय, स्मिता यादव, विभा मौर्या
आज दिनांक 12.02.2025 को प्रतियोगिता के फाइनल्स का परिणाम निम्न है

अंबेडकरनगर की आयशा ने जीता मेडल

72 किग्रा0 भार वर्ग में अम्बेडकरनगर की आयशा ने प्रथम स्थान, कानपुर की कल्पना राव ने द्वितीय स्थान, एवं तृतीय स्थान निवास लक्ष्मी यादव गाजीपुर व लक्ष्मीगुप्ता वाराणसी।  

50 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान आरती निषाद कानपुर, द्वितीय स्थान प्रिती यादव आजमगढ़, तृतीय स्थान अनीता गाजीपुर व सृष्टि यादव वाराणसी।

53 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान मेनिका यादव कानपुर, द्वितीय स्थान डोली गाजियाबाद एवं तृतीय स्थान साक्षी अम्बेडकरनगर व करिश्मा त्रिपाठी वाराणसी।
55 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान जान्हवी राजभर अयोध्या हास्टल, द्वितीय स्थान कंचन आजमगढ़ एवं तृतीय स्थान कु0 माया गाजीपुर व रोशनी कानपुर।
57 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान प्रिया चौहान

आजमगढ़, द्वितीय स्थान प्रिती सिंह कानपुर एवं तृतीय स्थान नेहा पटेल देवरिया व अन्नू यादव अयोध्या हास्टल।
59 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान जोया सिंह कानपुर, द्वितीय स्थान संजना वर्मा आजमगढ़ एवं तृतीय स्थान नीलू गौतम प्रयागराज व सेजल यादव गाजीपुर।
62 किग्रा0 भार वर्ग  में प्रथम स्थान शीतल गाजियाबाद,

द्वितीय स्थान आकांक्षा जोशी कानपुर एवं तृतीय स्थान नेहा पाल गाजीपुर व खुशबू कुमार गाजीपुर।
65 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान नेहा गुप्ता, जिविशा चौधरी कानपुर एवं तृतीय स्थान किरन चौधरी अम्बेडकरनगर व साक्षी वाराणसी।

68 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान रेनू राणा गाजियाबाद, द्वितीय स्थान अनिता चौधरी कानपुर एवं तृतीय स्थान गोल्डी यादव गाजीपुर व विजय लक्ष्मी मिश्रा अम्बेडकरनगर।

इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी बहराईच आनन्द बिहारी श्रीवास्तव, आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, सैफ अहमद बेग, सचिव जिला कुश्ती संघ कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद,

समस्त प्रशिक्षक अदनान अहमद, अमित चौरसिया, शिल्पी गौतम, सत्यम सिंह एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के अन्त में क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!