रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के अवसर पर अम्बेडकर नगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर माननीय एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया।
जहां पर मुख्य रूप से मौजूद रहे विधायक धर्मराज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों, प्रदर्शनियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास
अभियान के अंतर्गत 225 लाभार्थियों को 6.75 करोड़ का ऋण वितरित किया गया और बृहद ऋण मेले में 700 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में साथ गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी कराई गई।
इसी के साथ ही बृहद रोजगार मेले में 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने समस्त जनपद वासियों को यूपी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।