प्रधान पर नरेगा मजदूरों का पैसा हड़पने और मनमानी का आरोप ग्रामीण ने प्रधान की कार्यशैलियों पर मांगी RTI
अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड बसखारी की ग्राम पंचायत भूलेपुर के प्रधान की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीण का आरोप है।
कि प्रधान के पास नरेगा मजदूरों के एटीएम कार्ड रखे हुए हैं और मजदूरों के खाते में आने वाली मजदूरी की रकम वह खुद निकाल लेते हैं।
आरोप यह भी है कि अधिकांश मजदूर रोज़गार के लिए विदेश में हैं, मगर उनके जॉब कार्ड और एटीएम भी प्रधान के पास हैं। जैसे ही खाते में पैसा आता है, प्रधान पहले निकाल लेते हैं।
यही नहीं, ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधान ने पानी की टंकी दूसरी ग्रामसभा में अपने चहेतों के इशारे पर लगवा दी, जबकि भूलेपुर के लोगों को इससे कोई लाभ नहीं मिला।
खड़ंजा और नाली निर्माण कार्यों में भी भेदभाव और पक्षपात किया गया। एक गली में खड़ंजा डलवाया गया, लेकिन सामने वाली गली जहां नाली व खड़ंजे की बेहद जरूरत थी, उसे नजरअंदाज कर दिया गया।
इन्हीं अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर ग्राम पंचायत के निवासी इम्तियाज़ अहमद अंसारी ने सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।
ग्राम पंचायत भूलेपुर के विकास कार्यों पर सवाल!
इम्तियाज़ अहमद अंसारी ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जानकारी
अम्बेडकरनगर। जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) के तहत ग्राम पंचायत भूलेपुर में हुए विकास कार्यों पर बड़ा सवाल उठाया गया है। ग्राम निवासी
इम्तियाज़ अहमद अंसारी पुत्र अब्दुर्रशीद ने खण्ड विकास अधिकारी बसखारी को प्रार्थना पत्र भेजकर पंचायत के वित्तीय लेन-देन और योजनाओं की पारदर्शिता पर जानकारी मांगी है।
प्रार्थी ने 1000 रुपये का निर्धारित शुल्क भारतीय पोस्टल ऑर्डर के जरिए जमा कराते हुए पंचायत के कार्यों का विस्तृत ब्यौरा मांगा है।
प्रार्थी द्वारा मांगी गई मुख्य सूचनाएँ – ग्राम पंचायत खाते और खर्च
कुल कितने खाते संचालित हो रहे हैं? खातों पर हस्ताक्षर किनके होते हैं? पंचायत घर कहां बना, कितनी लागत आई और किस योजना से खर्च हुआ?
सरकारी धन और योजनाएँ
वर्ष 2021 से अब तक कितनी धनराशि आई, किस खाते में जमा हुई और कहां-कहां खर्च हुई? नरेगा के तहत कितने मजदूर लगाए गए,
उनके नाम-पता और जॉब कार्ड संख्या सहित विवरण। तालाब सौन्दर्यीकरण, खड़ंजा और चकमार्ग कार्यों पर कुल लागत व मजदूरों का विवरण।
ग्राम निधि व अन्य विकास कार्य
ग्राम निधि प्रथम व चतुर्थ के पैसों का उपयोग कहां हुआ?
2021 से अब तक कितने शौचालय बनवाए गए, पात्र लाभार्थियों की सूची?
पौधारोपण कहां-कहां हुआ, उसका पूरा विवरण।
ग्राम पंचायत बरही एदिलपुर की जमीन पर पानी की टंकी निर्माण व बोरिंग किस योजना से कराया गया?
भूलेपुर ईदगाह के सामने बनी पक्की नाली से लेकर हंसवर तक का पूरा विवरण किस अनुदान के तहत कराया गया प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना बाढ़ पीड़ित के लाभार्थियों के नाम, पिता का नाम व पता।
पारदर्शिता पर बड़ा सवाल
इम्तियाज़ अहमद अंसारी का कहना है कि सरकारी योजनाओं और पंचायत निधि से करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर पारदर्शिता नहीं दिखती।
इसी को लेकर उन्होंने RTI दाखिल कर जवाब मांगा है। उन्होंने मांग की है कि निर्धारित समय सीमा में सभी बिंदुओं की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए।



