रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : में गोसंर्वधन एवं गोसेवा दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा गोशाला स्थित ग्राम बरामदपुर लोहरा विकास खण्ड कटेहरी में
गो सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गोवंश हेतु भूसा, हरा चारा, पशु आहार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई।
मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा गोसेवा के अर्न्तगत 02 दिन के वेतन के रूप में रू0-21000.00 का चेक दान स्वरूप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अम्बेडकरनगर को प्रदान किया गया। इसके अलावा, आम जनमानस, किसानों, गोसेवा प्रेमियों एवं स्वयंसेवी संगठनों से भी अपील की गई कि यथावश्यक धनराशि, भूसा आदि का दान कर गोसेवा का पुण्य प्राप्त करें।
इस अवसर पर निराश्रित गोवंश के संबंध में आम जनमानस के शिकायातों के प्रबंधन / निगरानी हेतु जनपद स्तर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कन्ट्रोल रूम में मॉनीटर लगाया गया है, जिसे गोशालाओं में स्थित वाई-फाई कैमरे से जोड़ा गया है।