Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

प्रेम-प्रसंग में भागी युवती की सड़क हादसे में मौत, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार टांडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
खबर का असर – अम्बेडकरनगर ! बीते रविवार 12 अक्टूबर कि रात्रि में न्यूज़ टेन प्लस.कॉम पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। टांडा कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को लिया हिरासत में बीनएस  से सम्बंधित अन्य धराओं में तरमीम की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह  धारा एक गम्भीर अपराध में आती है।

हालांकि प्राप्त जानकारी जानकारो के अनुसार इसको हिट एंड रन में नही माना जा सकता?… क्योंकि रवि वर्मा व उसके परिजनों ने प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार

मृतका को मरता हुआ छोड़कर नही भागे बल्कि इलाज के लिये आगरा तथा लखनऊ में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हुई?.. लेकिन अपराध तो अपराध होता है खुलेआम कानून का उलंघन किया गया है?..

धारा 87, 201, 106, (BNS) यह धारा महिला अपहरण, छल-प्रेरणा या बाध्य करने के उद्देश्य से उसे कहीं ले जाने से संबंधित है। इसके अंतर्गत यह अपराध है यदि कोई व्यक्ति

किसी महिला को इस इरादे से अपहरण या प्रेरित करे कि वह उससे विवाह करने पर बाध्य हो जाए या अवैध संबंधों की ओर ले जाया जाए। सजा: दस वर्ष तक की कैद और जुर्माना हो सकता है।

बहरहाल आज दिनांक – 13 अक्टूबर 2025 को <sथाना कोतवाली टांडा पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संंख्या–280/25 धारा–87, 281, 106,

बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रवि वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा निवासी रामपुर कलां, थाना कोतवाली टांडा, जनपद अम्बेडकरनगर (उम्र लगभग 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी टांडा के पर्यवेक्षण में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे।

अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली टांडा पुलिस टीम ने 13 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 07:15 बजे धर्मनगर से 300 मीटर पहले से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त का बयान
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्त रवि वर्मा ने बताया कि उसने काजल नामक युवती को बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से अपने साथ भगा लिया था।

दिनांक 30 अगस्त 2025 को दोनों यमुना एक्सप्रेसवे, खंदौली आगरा टोल प्लाजा के पास मोटरसाइकिल (आर वन 05 यामाहा) से जा रहे थे, तभी तेज और लापरवाह ड्राइविंग के कारण काजल हाईवे पर गिर गई, जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें आईं।

घायल काजल को पहले श्री कृष्ण हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया गया, जहां से उसे आईकॉन हॉस्पिटल, लखनऊ रेफर किया गया। इलाज के दौरान

दिनांक 11 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 6:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई। काजल की मौत के बाद आरोपी रवि वर्म डर के मारे फरार हो गया था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: रवि वर्मा, पिता का नाम: अनिल कुमार वर्मा निवासी: ग्राम रामपुर कलां, थाना कोतवाली टांडा, जनपद अम्बेडकरनगर

उम्र: लगभग 21 वर्ष गिरफ्तारी की तिथि:13 अक्टूबर 2025 समय: 07:15 बजे सुबह बरामदगी का विवरण घटना में प्रयुक्त यामाहा R-15 मोटरसाइकिल बरामद।

अपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या – 280/2025, धारा – 87, 281, 106 बीएनएस, थाना कोतवाली टांडा, जनपद अम्बेडकरनगर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र मौर्य – थाना कोतवाली टांडा कांस्टेबल चमन सिंह – थाना कोतवाली टांडा

पुलिस की कार्यवाही पर अधिकारियों का बयान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। टांडा पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों ने सराहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!