स्वर्गीय भवानी भीख सिंह कालेज में 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर ध्वजारोहण कर, धूमधाम मनाया गया गांधी जी का जन्मोत्सव।
एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद की रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर : टाण्डा तहसील क्षेत्र भवानी भीख सींह कालेज में 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती के अवसर पर लालबहादुर शास्त्री, राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया।
तदउपरांत ध्वजारोहण किया गया। कालेज के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया जिसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रतिभाग करने वाली छात्राओ ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही प्रमुख अजय सिंह उर्फ कप्तान सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर,
एवं स्वर्गीय भवानी भीख सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बताते चलू स्वर्गीय भवानी भीख सिंह कालेज के अध्यापक ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुये बताया कि 2 अक्टूबर को हर वर्ष पूरे भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर सेलिब्रेट किया जाता है।
महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। उन्होंने अंहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी। देश की आजादी में परम पूज्य राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद महात्मा गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका
रही । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे अजय सिंह उर्फ कप्तान सिंह, मोहम्मद मुस्तफा अंसारी, नरेन्द्र सिंह, सुरेश चौधरी, कैलाश यादव, विशाल सिंह, करन सिंह, आदि समस्त विद्यालय प्रबंधन उपस्थित रहा।