सीबीएसई पैटर्न से संचालित केबी पब्लिक स्कूल डुहिया में, ध्वजारोहण के साथ धूमधाम से मनाया गया गांधी जी का जन्मोत्सव।
NEWS 10PLUS एडिटर सैय्यद राशिद की रिपोर्ट
केबी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने गांधी जयंती पर राष्ट्र गान गाया, और एक पेड़ मॉ के नाम किया गया वृक्षारोपण, स्वच्छता ही सेवा रैली निकाल कर आमजनमानस को जागरूक किया गया । देखें वीडियो केबी पब्लिक स्कूल के छात्र रैली निकालते हुए 👇
टाण्डा अम्बेडकरनगर : मुबारकपुर डुहिया में स्थित केबी पब्लिक स्कूल में आज बुधवार 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जयंती के अवसर पर लालबहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके ध्वजारोहण किया गया साथ ही छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान गया।
तदउपरांत महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि 2 अक्टूबर को हर वर्ष पूरे भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव पर सेलिब्रेट किया जाता है। महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। उन्होंने अंहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी।
इसी क्रम मुबारकपुर स्थित ग्राम डुहियां में सीबीएसई पैटर्न से संचालित केबी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत मिशन 2024 के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विद्यालय में साफ-सफाई, की गई और एक पेड़ मॉ के नाम वृक्षारोपण किया गया।
साथ ही बाजारों में रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी सुनिश्चित कराया गया। रैली में छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, पंडित जवाहरलाल नेहरू अमर रहे के नारे लगाए और स्वच्छता के प्रति आमजनमानस को जागरूक किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे विद्यालय प्रधानाचार्य राम उजागिर, अज़ीम खान, मैहबूब आलम, कंचन पाण्डेय, मोहम्मद अरशद, गुलाम रब्बानी, अध्यापिका सुद्धा मैडम, जितेन्द्र कुमार, सलीम अंसारी, अध्यापिका पलक त्रिपाठी, नेहा यादव, शिमरन, नंदनी आदि सहित समस्त विद्यालय प्रबंधन उपस्थित रहा विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती साथ ही एक दूसरे में मिठाईयां बांटकर महात्मा गांधी जयंती पर सेलिब्रेट किया गया।