

पत्रकार प्रफुल्ल श्रीवास्तव के पिता विपिन श्रीवास्तव की शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब” क्षेत्र में शोक की लहर:
अम्बेडकरनगर ! टांडा नगरक्षेत्र के समाचार पत्र विक्रेता विपिन श्रीवास्तव 73 का बुधवार को सुबह उनके आवास पर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वर्तमान समय में वे 73 वर्ष के थे।
साथ ही वे मृदुल स्वभाव के थे और उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निवास स्थान मीरानपुरा से अंतिम संस्कार के लिए के शव यात्रा दोपहर बाद मुबारकपुर डुहिया में स्थित
महादेव घाट सरयू नदी के तट पर ले जाया गया। जहां शव यात्रा में नात रिश्तेदारों के अलावा पत्रकार बंधु एक हॉकरों ने अंतिम संस्कार में पहुंचकर भी भाग लिया।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग
शव यात्रा में पहुंचें अखंड प्रताप सिंह, अरविंद यादव, हर्षित सिंह, रितेश पांडे, डीके सागर, विशाल यादव, अदनान अहमद, अर्पित श्रीवास्तव,
अमित मौर्या, गुफरान अहमद, ओमशंकर सोनी, विनय सागर, मोहम्मद राशिद और सैय्यद, बिट्टू पांडे, वरिष्ठ पत्रकार ओम शंकर सोनी, सहित सभी पार्टियों के नेताओं
व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे पत्रकार आदित्य कुशवाहा को जानकारी मिलते ही उन्होंने प्रफुल्ल श्रीवास्तव के निवास स्थान पर शाम को पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
पारिवारिक जानकारी
जहां हम आपको बतादे विपिन श्रीवास्तव के छोटे पुत्र पत्रकार प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वे दो भाई हैं और एक बहन थी जिसका पूर्व में ही सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।
और आज उनके दोनों बेटे अंतिम संस्कार में मौजूद रहे जहां विपुल श्रीवास्तव ने अपने पिता को मुखाग्नि दिया जहां शोक संवेदना में पहुंचे पत्रकार बंदु प्रफुल्ल श्रीवास्तव के पिता के अंतिम संस्कार पर दुख प्रकट किया।
और प्रफुल्ल श्रीवास्तव के इस दुख की घड़ी में शामिल हुए और उनको ढांढस बधाया। जहां हम आपको बताते स्व: विपिन श्रीवास्तव समाचार विक्रेता के रूप में एक अनमोल रत्न थे जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिज़ल्ट आने वाले दिन नगरक्षेत्र के हर गली-मोहल्ले में बेसब्री से लोग उनका इंतजार करते थे।
बहरहाल वख्त के साथ दौर बदलता गया और विगत कई वर्षों से उनके पुत्र प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने पत्रकारिता जगत में अपने पिता के नाम को रौशन कर दिया जहां आज महादेव घाट पर दूर दूर से उनके पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचकर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया और प्रफुल्ल श्रीवास्तव को ढ़ांढस बंधाया।