रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जनपद में दीपों का त्योहार दीपावली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर गली–मोहल्ले में रौनक, रोशनी और खुशियों की झिलमिलाहट फैली हुई है।
लोग एक-दूसरे के घर पहुंचकर मिठाइयाँ बांट रहे हैं और सुख–शांति व समृद्धि की मंगलकामनाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व सांसद एवं एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे ने दीपावली के अवसर पर
जनपदवासियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और पत्रकारों से मुलाकात कर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा – “दीपावली का यह पावन पर्व अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।
मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि यह रोशनी सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।” वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अध्यक्ष ने भी नगर पालिका के कर्मचारियों, क्षेत्रीय नागरिकों, पत्रकारों और
जनपदवासियों से मिलकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है, जिसे समाज में बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने सभी नागरिकों से अपील की कि दीपावली को हर्ष और उत्साह के साथ मनाएं,
लेकिन सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, ताकि खुशियों का यह त्योहार हर घर में जगमगाता रहे।
जनपद में दीपावली की धूम, हर ओर रौनक और उल्लास डॉ. हरिओम पांडे ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से की मुलाकात, चेयरमैन ने पालिका कर्मियों व नागरिकों संग साझा की खुशियाँ दोनों ने जनपदवासियों के सुख-शांति की कामना की



