निशुल्क चिकित्सा शिविर: दिखावे की राजनीति या सच्ची सेवा?” जानते है?
टांडा अम्बेडकरनगर! वर्तमान समय में महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में? – कुछ इस तरह – आप सभी को सूचित किया जाता है,
कि दिनांक 13 जुलाई 2025 को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजी वेनरोलॉजी एंड लेप्रोसी के द्वारा एकनिशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी के पर्ची काउंटर के सामने हॉल में आयोजित हो चुका?
जहां हम आपको बता दें वर्तमान समय में जिस तरह से मेडिकल कॉलेज तमाम तरह का दिखावा करने में जुटा है? लेकिन अंदर से जमीनी हकीकत खंगालने पर कुछ और ही दिखाई देता नज़र आता है?जहां सिर्फ कहने को मेडिकल कॉलेज है? जबकि उससे बेहतर सुविधा किसी भी स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र पर प्राप्त हो रही है? यहां तैनात डॉक्टर सिर्फ अपना स्वार्थ देखते है? जहां बढ़िया इलाज नही मिलने दवाओं और सुविधाओं का हवाला देकर
मरीज, उसके तिमारदारों कै प्राइवेट हॉस्पिटल की सलाह देने की जानकारी सूत्रों के हवाले से प्राप्त हो रही है, बहरहाल जो कुछ भी हो इस वख्त महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर सिर्फ प्रतिदिन सोशल मीडिया पर तारीफ जुटाने में जुटा हुआ है?
जहां मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर की तारीफ़ों का पुल भी बांधा जा रहा है? अगर इसकी जमीनी हकीकत टटोली जाए तो कुछ और ही निकलेगी? ये सब के बाद भला कोई मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में किराया खर्च करके और समय बर्बाद करके निःशुल्क
चिकित्सा शिविर का लाभ लेने क्यों पहुंचेगा? मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर की जमीनी हकीकत जानने वाला तो नही जाएगा? जब कोई प्राइवेट संस्था या समाजसेवीओ के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में यहा से बढ़िया निःशुल्क सुविधा दे देता है?
तो ऐसे में भला मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर में मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर की जमीनी हकीकत जानने वाला भला क्यों जाएगा? जहां जिम्मेदारान सिर्फ एसी बैठ कर सीसीटीवी पर सब कुछ देखता है?