रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। आज दिनांक 22 अगस्त 2025 शुक्रवार को टांडा पुलिस फायर स्टेशन पर अग्नि सचेतकों को फायर सर्विस स्टेशन के प्रभारी घनश्याम यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया।
जहां हम आपको बतादे यह प्रशिक्षण मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) जे.पी. सिंह के निर्देश पर अग्नि सचेतकों को प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान वहां पहुंचे अभ्यार्थियों को सर्वप्रथम कापी पर लिखित परिक्षा दिलाई गई
जहां मौजूद सभी अग्नि सचेतकों ने आग बुझाने और अग्निशमन वाहन से पानी आग तक पहुंचने और घरों दुकानों कम्पनियों स्कूल कालेजों में आग बुझाने के लिए रखें सरेंडर को किस तरह से ऑपरेट किया जायेगा
इन सभी विषयों पर लिखा तदउपरांत अग्निशमन वाहन से किस प्रकार पाइप द्वारा आग तक पानी पहुंचाया जा सकेगा पानी किस तरह से निकलता है और पानी समाप्त होने की दशा में क्या करना जहां पर आग लगी है।
वहां बिजली का वायर आग के चलते शार्ट तो नहीं हो गया है कि पानी डालते समय पानी के फोर्स के माध्यम से करंट स्वयं तक न पहुंचे यदि करंट है तो आग बुझाने से पहले बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाय इस तरह की तमाम विधियों के सम्बन्ध में
प्रशिक्षको ने विस्तारपूर्वक समझाया। आज भी पुलिस फायर स्टेशन पर दर्जनों अग्नि सचेतक युवाओं की मौजूदगी रही। पुलिस फायर स्टेशन के प्रभारी घनश्याम यादव ने बताया प्रशिक्षण का अभियान 24 अगस्त चलेगा
और जिन अग्नि सचेतकों ने सभी विधि अच्छी तरह से सीख ली है उन सभी को प्रशस्तिपत्र भेंट सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस फायर स्टेशन टांडा के प्रभारी घनश्याम यादव, फायरमैन प्रयागदीन, राहुल गौण, बृजेश यादव, सुमित चौहान सहित अन्य फायर स्टेशन के कर्मी मौजूद रहे।



