अम्बेडकरनगर ! के थाना कोतवाली टाण्डा क्षेत्र के मोहल्ला छज्जापुर में स्थित सिंह बुक डिपो सुरेंद्र सिंह उर्फ सनी पुत्र स्व: जगदीश सिंह, की दो मंजिला शाप और बेसमेंट में बीती देर रात्रि लगभग समय दो बजे के आसपास शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
देखते देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जहां सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है,
कही ना कही सिस्टम की बड़ी लापरवाही का नतीजा देखने को मिला जहां प्रयाप्त फायर सर्विस की गाड़ियां न होने से आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया जहां थोड़ी देर बाद पानी खत्म हो गया,
हालांकि की प्रशासन के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों सहित एनटीपीसी टाण्डा से फायर सर्विस की गाड़ियां और टीम बुलाई गई जहां लगभग बीस से अधिक पानी के टैंकर लगें,
और फायर सर्विस की टीम की कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, खबर प्रकाशित करने तक आग पूरी तरह से नहीं बुझ सकी थी।
जहां आग लगने से अलग बगल के घर भी आग की चपेट में आने से जिनके दीवारों में दरारें आ गई हैं। वही स्थानीय लोगों में चर्चा रही कि सिंह बुक डिपो का बड़े पैमाने पर व्यापार था,
जहां से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किताब, कापी और अन्य सम्बंधित सामग्री डिस्टीब्यूट होती थी। जिसके दो मंजिला शाप और नीचे बने बेसमेंट में सिर्फ कापी, किताबें रखी थीं, सब कुछ जलकर राख हो चुकी हैं।
मौके पर क्षेत्राधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पूरी मुस्तैदी से घटना स्थल पर जमे रहे
जहां आग पर काबू पाने की स्थानीय पुलिस प्रशासन ने तमाम हिकमत अमलीयों का इस्तेमाल किया जिसके कुछ घंटें बाद आग पर काबू पा लिया गया और आसपास के घरों में आग फैलने से बचा लिया गया है,
किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है और सिंह बुक डिपो की शाप में कितने का नुकसान हुआ है जिसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नही की गई है हालांकि की स्थानीय लोगों में चर्चा सुनने को मिली की करोड़ो का नुकसान हुआ है।



