रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद के थाना कोतवाली टाण्डा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सिकंद्राबाद में बीती रात लगभग 10:30 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की एक बड़ी घटना घटित हुई है।
जिसमें घर के अंदर रखा शादी के जहेज़ का सामना फ्रीज़, वाशिंग मशीन, आलमारी, कूलर, बेड, बड़ा बक्सा घर में रखे सोने चांदी के आभूषण, रूपये सहित गृहस्थी व खाने पीने की सामग्री सब कुछ आग में जलकर राख हो गया।
पीड़ित परिवार के मुखिया मोहम्मद हामिद पुत्र स्व: जलालुद्दीन निवासी मोहल्ला सिकंद्राबाद ने बताया उनके घर में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी, जिसमे घर में रखा हुआ पूरा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया!
हालांकि सूचना पर तत्काल पहुंचे बिजली विभाग के सीनियर लाइनमैन पप्पू ने विद्युत आपूर्ति बंद करवाया और निकट ही मौजूद रहे फायर स्टेशन की फायर सर्विस टीम भी तत्काल पहुंच गई हालांकि जब तक फायर सर्विस टीम ने आग बुझाया तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।
जहां हम आपको बता दें घर की छत के ऊपर स्थित एक कमरे में आग लगी थी जिसे फायर सर्विस टीम को कड़ी मेहनत और मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कमरे में रखा हुआ
शादी के जहेज़ का सारा सामान सहित सब कुछ जलकर राख हो गया था। गनीमत रही आग से घर के किसी सदस्य को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा लेकिन घर की गृहस्थी आग में जलकर राख हो गई!




I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.