परिवहन कार्यालय में 42 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण”सभी का नेत्र विजन सही पाया गया सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की गई अपील
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-2577 तीस – 3 – 2024 दिनांक 26 सितम्बर 2024 द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 02.10.2024 से 16.10.2024 तक प्रदेश में ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है।
जिसके क्रम में दिनांक 05.10.2024 को परिवहन कार्यालय अम्बेडकर नगर के कार्यालय परिसर में उपस्थित 42 व्यवसायिक व गैर व्यवसायिक वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। नेत्र परीक्षण में सभी चालकों का आई विजन सही पाया गया। उक्त कार्यक्रम में अधोहस्ताक्षरी के अतिरिक्त डॉक्टर सरिता गुप्ता (नेत्र सर्जन) श्री राम प्रीत
(नेत्र परीक्षण अधिकारी), श्री नितिन यादव (नेत्र परीक्षण अधिकारी) एवं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल तथा प्रदूषण जांच केन्द्र के संचालक व अन्य आवेदक जनमानस उपस्थित रहे। पब्लिसिटी वैन व ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा जनपद के प्रमुख स्थानों चौराहों पर
सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया तथा आम जनमानस से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु अपील की गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अम्बेडकरनगर, कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अम्बेडकरनगर ।