रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद अम्बेडकर नगर । जनपद की तहसील टांडा में क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस (सुशासन दिवस) के अवसर पर नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
यह अभियान नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज तथा उपजिलाधिकारी (न्यायिक)/प्रभारी अधिशासी अधिकारी नीरज गौतम के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या-01 नेहरू नगर, टांडा में संचालित किया गया।अभियान के अंतर्गत वार्ड के मुख्य मार्गों, गलियों एवं नालियों की विशेष सफाई कराई गई। साथ ही कीटनाशक एवं एंटी-लार्वा दवाओं का छिड़काव, फॉगिंग कार्य, तथा खाली पड़ी भूमि की सफाई कर कूड़ा हटाने की कार्रवाई की गई।स्वच्छता अभियान के दौरान नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सहयोग की अपील की गई। नगर पालिका प्रशासन द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्र के अन्य वार्डों में भी प्रतिदिन इसी प्रकार सफाई अभियान एवं फॉगिंग कार्य निरंतर जारी है।सफाई कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुरक्षा किट का वितरण भी किया गया।यह संपूर्ण अभियान नगर पालिका परिषद टांडा के कर अधीक्षक/नोडल सफाई व्यवस्था के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस मौके पर आशीष कुमार चौहान अवर अभियंता, जलकल,मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सुहेल, महेंद्र कुमार, शकील अहमद, सफाई नायक सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारीगण उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाया।