महिला सशक्तिकरण की मिसाल: नगर पालिका चेयरमैन ने सफाई कर्मियों सहित सफाई नायकों को दिए कड़े निर्देश!
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
स्वच्छता अभियान में महिला चेयरमैन का बड़ा कदम
महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल, चेयरमैन ने सफाई कर्मियों को दिए कड़े निर्देश!
नगर को स्वच्छ बनाने का संकल्प, महिला चेयरमैन की पहल: नगर पालिका में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़ा कदम!अंबेडकरनगर ! जनपद की ए श्रेणी की सुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष शबाना नाज़ ने नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर सख्ती का रुख अपनाया है।
उन्होंने नगर के समस्त वार्डों के सफ़ाई नायकों का घंटों लिया क्लास! और समस्त वार्डों में सफाई करने वाले कर्मियों का एक-एक कर वेरिफिकेशन किया।
साथ ही चेयरमैन शबाना नाज़ ने सफाई कर्मियों और सफाई नायकों से सख्ती के साथ पूछताछ की और उन्हें नगर की सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगरक्षेत्र की सड़कों, गलियों और नाली नालों की साफ-सफाई में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिसके उपरांत चेयरमैन शबाना नाज़ ने समस्त सफाई कर्मियों से वार्ता करते हुए उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली और उन्हें शीघ्र पूरा कराने का भरोसा दिलाया।
जिसके साथ साथ उन्होंने अन्य विभागों के कर्मचारियों से भी पूछताछ किया और कड़े निर्देश दिए अंत में चेयरमैन शबाना नाज़ ने प्रकाश विभाग के कर्मचारियों का भी वेरिफिकेशन किया।
और उन्हें नगरक्षेत्र के सिकी भी वार्ड में खराब पड़ी इट्रीटलाइट को तत्काल दुरुस्त करने के लिए सख्त निर्देश देते हुये शिकायत ना पाए जाने की हिदायतें दी एवं प्रकाश विभाग के कर्मचारियों से उनकी परेशानियों के सम्बन्ध में पूछताछ किया।
और शीघ्र उन्होंने हल कराने का आश्वासन भी दिया उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे टीएससी शमशाद ज़ुबैर, आर आई राकेश कुमार गौरव, लिपिक जलील अहमद,
मोहम्मद हुसैन, सभासद मास्टर मोहम्मद तारिक, सफाई नायक मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सुहेल, परवेज़ अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद इदरीस, मंशाराम, महेंद्र कुमार, आदि सफाई नायक मौजूद रहे।