अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर जिले के 160 इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
यह प्रतियोगिता 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विषय अटल जी एवं सुशासन रखे गए हैं। कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई,
जबकि स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अलावा, युवा छात्र-छात्राओं के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन एवं
उनकी कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 23 दिसंबर को राजकीय रमाबाई महिला महाविद्यालय अकबरपुर में आयोजित की जाएगी।
विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए और तृतीय पुरस्कार ढाई हजार रुपए दिया जाएगा। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई की
जयंती के दिन लोक भवन में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।