यूपी सरकार की एक मुश्त समाधान योजना से बिजली बकायेदारों को मिलेगी राहत
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर! उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियतों को देखते हुए एक मुश्त समाधान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, बिजली बकायेदारों को ओटीएस में बिजली का बकाया जमा करने के लिए तीन चरणों में छूट दी जा रही है¹।
पहले चरण में, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक, 70% की छूट दी जा रही थी। दूसरे चरण में, 60% की छूट दी जा रही थी। अब, तीसरे चरण में, 15 जनवरी के बाद से सितंबर तक, 50% की छूट दी जाएगी²।
विद्युत वितरण खंड टाण्डा के अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर, एसडीओ टाण्डा के नेतृत्व में बिजली विभाग के अवर अभियंता अशोक कुमार, व अवर अभियंता विकास नाविक, टीजीटू विवेक यादव, के साथ
बिजली विभाग की टीम ने टाण्डा नगरक्षेत्र के सिकंद्राबाद में बिजली बिल जमा करने के लिए कैम्प लगाया और साथ ही साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में, कई बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए जिनका 48705. 18433. 16764. 15786. 13278. 11000. हजार रुपये का बकाया है।
और कई बकायेदारों से ओटीएस योजना के तहत कैम्प में बकाया बिल भी जमा करवाया गया³। विद्युत वितरण खंड टाण्डा के जेई अशोक कुमार और जेई विकास नाविक ने बताया कि सिकंद्राबाद में नाले के बगल आरा मीशन के निकट
जमीन से लटक रहे तारों की जगह नई केबीले और नये खंभों को लगवाकर तार को ऊपर किया गया है अब किसी के टच करने का खतरा नही रहेगा साथ ही उन्होंने बताया बिजली उपभोक्ताओं से डोर-टू-डोर संपर्क किया जा रहा है।
और उन्हें किस्तों में बकाया बिल जमा करने की सहूलते दी जा रही हैं। साथ ही, जिन उपभोक्ताओं की रीडिंग में या अन्य कोई समस्या आ रही है, उनका भी समाधान किया जा रहा है⁴।