निजीकरण का फैसला वापस होने तक संघर्ष जारी रहेगा विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति”
अंबेडकरनगर ! विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज बुधवार 09 जुलाई 2025 को सैकड़ों की तादाद में बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अवैधानिक निजीकरण के प्रस्ताव के विरुद्ध किया गया था।
निजीकरण का फैसला वापस होने तक संघर्ष जारी रहेगा
विरोध प्रदर्शन के दौरान निर्णय लिया गया कि निजीकरण का फैसला वापस होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
बिजली कर्मियों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में बिजली कर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ई० अवधेश कुमार यादव अधिशाषी अभियंता आलापुर, ई० मोहित कुमार अधिशासी अभियंता टांडा, ई० आशीष यादव अधिशासी अभियंता अकबरपुर, ई० मुकेश कुमार उपखंड अधिकारी जलालपुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।