अम्बेडकरनगर : टांडा नगरक्षेत्र के तलवापार हक्कानी शाहबाबा की मस्जिद में शनिवार की रात्रि लगभग 09 : 30 बजें 8वीं तरावी़ह सम्पन्न हुई ।
इस अवसर पर तरावी़ह पढ़ने वाले रोजदारों के लिए छोला और ठंडा जल की व्यवस्था नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष शबाना नाज़ के मार्गदर्शन में
तलवापार नई बस्ती सभासद पति मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में की गई। जहां हम आपको बता दें तरावीह मे बड़ी संख्या में तरावीह पढ़ने वाले रोजदारों ने शिरकत किया और पवित्र कुरान की तिलावत की।
इसके बाद, इबादत करने वाले लोगों के लिए छोला और शुद्ध जल की व्यवस्था की गई, जिससे उन्हें तरोताज़गी मिली। इस आयोजन के लिए नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष शबाना नाज़ और
तलवापार नई बस्ती निवासी सभासद पति मोहम्मद शाहिद को इबादत करने वाले लोगों ने धन्यवाद दिया, नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष के मार्गदर्शन में
सभासद पति मोहम्मद शाहिद का यह प्रयास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और घंटों की इबादत के बाद लोगों को फिर से तरोताज़गी मिलने पर लोगों ने शुक्र अल्लाह कहते हुए इसे सरहानी पहल कहा।