Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

✨आज़मगढ़ जिले के ग्राम बहाउद्दीनपुर में जश्नें ईद-ए-मिलादुन्नबी जलसा: नातों की गूंज और सीरत-ए-नबी से महफ़िल रौशन ✨

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

फूलपुर (आज़मगढ़) ! 20 सितम्बर 2025।
अंजुमन गुलशने मदीना की जानिब से बहाउद्दीनपुर, फूलपुर (आजमगढ़) में एक अजीमो-शान जश्न-ए-ईद-ए- मिलादुन्नबी जलसे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुरऑए पा़क की तिलावत और नात शरीफ की गूंज से पूरा माहौल नूरानी हो उठा।
यह जलसा पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा स०व० के 1500वें जन्म-दिन यानी उर्दू इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 27 रबीउल अव्वल के अवसर पर आयोजित हुआ। जलसे में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स०व० की सीरत-ए-तय्यबा जीवन व शिक्षाओं पर रोशन तकरीरें पेश की गईं और पैगंबर-ए-इस्लाम के प्रति मोहब्बत व अकी़दत का इज़हार किया गया।
 जलसे की प्रमुख झलकियाँ
निज़ामत: ज़ाहिद आज़मी ने की। ख़ास तकरीर: सुल्तान रज़ा सिवानी ने पैगंबर-ए-इस्लाम की सीरत पर रौशन ख्यालात पेश किए। नात ख़्वानी: अज़मत रज़ा भगलपुरी, सैफ रज़ा कानपुरी, तौफीक चिश्ती और सलमान रज़ा आज़मी ने नातें पेश कर समा बाँध दिया। सरपरस्ती: मुफ़्ती एहतेशाम कादरी की रहनुमाई में जलसा सम्पन्न हुआ।

जलसे की रौनक
इस जलसे को ज़िले का बड़ा जलसा माना जाता है। पंडाल को ख़ूबसूरत सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी से ऐसा जगमगाया गया कि पूरा माहौल नूरानी हो गया। ज़ायरीन ने इस नज़ारे को कैमरों व मोबाइल में कैद किया और नज़र-ओ-नियाज़ (प्रसाद) का भी इंतेज़ाम किया गया।

आयोजन समिति
इस प्रोग्राम की सदारत मोहम्मद जावेद ने की, जबकि सचिव अदनान आज़मी रहे। सदस्यों में फहद, अबू इनाम, तबरेज़ अकीब, समीर और अफ़ज़ल शामिल रहे। कार्यक्रम का इज़हारे-तशक्कुर (वोट ऑफ) (थैंक्स) अदनान आज़मी ने पेश किया।

नोट – News10plus पोर्टल न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!