नालन्दा विश्वविद्यालय के लिए राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण दल रवाना
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों का दल नालन्दा विश्वविद्यालय के शैक्षिक भ्रमण हेतु रवाना, विद्यार्थियों को शिक्षा की सर्व प्राचीन धरोहर से परिचित कराने का अवसर
यहां से एक बार फिर से विस्तार पूर्वक बताते चलूं राजकीय बालिका हाई स्कूल अहिरौली रानीमऊ की प्रधानाचार्या सुश्री विद्यावती के नेतृत्व में 52 छात्र/छात्राओं का दल भारत की सर्व प्राचीन शिक्षा धरोहर नालन्दा विश्वविद्यालय (बिहार) की यात्रा पर गया है।
माध्यमिक शिक्षा अम्बेडकरनगर के जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने दल की रवानगी की। राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज, राजकीय हाई स्कूल अहिरौली रानीमऊ, राजकीय हाई स्कूल चन्दन पुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज तेन्दुआई कला आदि विद्यालयों के विद्यार्थी इस दल में शामिल हैं।
विद्यार्थियों को शिक्षा की सर्व प्राचीन धरोहर से परिचित कराने के लिए यह एक्सपोज़र विजिट आयोजित की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्या/प्रधानाचार्य सहित कई शिक्षकों ने विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।