रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद की ए श्रेणी की सुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टाण्डा की अध्यक्षा शबाना नाज़ के आदेश पर ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष असलम टंडवी की मांग पर दोबारा और मिले 50 कम्बल
यूनियन के अध्यक्ष शायर अस्लम टाण्डवी ने इन कम्बलों को जरूरतमंद ई-रिक्शा चालकों में आज शनिवार 18 जनवरी को नगर क्षेत्र के धुरिहीयां में वितरित किया¹।
इस वितरण कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया और जरूरतमंद ई बैट्री रिक्शा चालकों को कम्बल दिए गए।
नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्षा शबाना नाज़ की इस पहल से जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्हें सर्दी से मिलेगी राहत।