Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

फर्जी पुलिस वाला बनकर इस आरोपी ने 10 महिला कांस्टेबल के साथ बनाये शारीरीक संंबंध, एक जाति की लड़कियों को करता था टारगेट

police
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

बरेली :

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में राजन वर्मा नाम के इस फर्जी पुलिस वाले ने लगभग 10 लेडी कांस्टेबलों को साथ शादी का झांसा देकर उनके साथ बनाये शारीरिक संबंध साथ ही उनसे रपये भी ऐंठता था इस प्रकरण में नई जानकारी सामने आई है. आरोपित राजन वर्मा केवल वर्मा नाम की महिला सिपाहियों को अपना निशाना बनाता था.

एक जाति वर्ग को टार्गेट करने से उसका मंसूबा आसानी कामयाब हो जाता था. आरोपी राजन बिल्कुल पुलिस वालों की तरह ही रहता था. एकदम उनकी तरह वर्दी पहनना, सैल्यूट मारना और शस्त्र लेकर चलता था.

इस फर्जी पुलिस ने लगभग एक दर्जन से अधिक महिला सिपाहियों को अपना शिकार बनाया और यही नहीं उसने उन सभी महिला सिपाहियों से तकरीबन दो करोड़ रुपये तक की ठगी भी किया है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी राजन वर्मा सिर्फ 8वीं पास है पर उसका दिमाग काफी शातिराना है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि राजन पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से महिला सिपाहियों की पोस्टिंग कहा कहा पर है उसका डाटा निकाल लेता था और फिर उन्हें अपना शिकार बनाता था. आरोपी उन्हें पहले अपनी पुलिस की वर्दी पहने हुए फोटो भेजता था और शादी का झांसा देकर जाल में फंसा लेता था.

आरोपी राजन वर्मा से अभी तक पुलिस की पूछताछ में उसने 8 से 10 मामले कबूले हैं. राजन मूल रूप से लखीमपुर खीरी का निवासी है. आरोपी अपने जानने वाले लखनऊ के व्यक्ति से बातचीत करके महिला पुलिसकर्मियों के आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर लोन भी कराता था. पुलिस की जांच में जानकारी सामने आई है कि आरोपी से लखीमपुर के रहने वाले एक एसओजी के सिपाही ने नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ले लिए थे. यहीं से उसका पुलिसवालों के बीच उठना-बैठना शुरू हो गया था. इस दौरान वह उनका रहन-सहन सीख गया. हालांकि उसकी नौकरी नहीं लगी. लेकिन उसने वर्दी कैसे पहनी जाती है, कैसे सैल्यूट किया जाता है, आरोपी पुलिस के रहने सहने व पुलिस कैसे शस्त्र पकड़े जाते हैं, इन सभी बातों को पुलिस के साथ रहते-रहते सीख गया था साथ ही उसने पुलिस की सभी जानकारियां भी हासिल कर चुका है इसलिए इस फर्जी पुलिस वाले को कोई भाप नही सका और आरोपी बेफिक्र होकर अपना काम करता रहा।

3 thoughts on “फर्जी पुलिस वाला बनकर इस आरोपी ने 10 महिला कांस्टेबल के साथ बनाये शारीरीक संंबंध, एक जाति की लड़कियों को करता था टारगेट

  1. Responsive Picture Carousel
    Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to
    Click to listen highlighted text!
  2. Responsive Picture Carousel
    Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to
    Click to listen highlighted text!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!