अम्बेडकरनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने पर दिलीप वर्मा हवालात में
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर !16 सितम्बर 2025। सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ाने को लेकर भ्रामक अफवाह फैलाना
एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार के निर्देशन पर थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम ने दिलीप वर्मा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
क्या था मामला?
पुलिस को जानकारी मिली कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @official_kisan नामक आईडी से दिलीप वर्मा ने एक पोस्ट किया –
“आजकल गांवों में चोर बहुत एक्टिव हैं, ड्रोन का उपयोग भी चोरी में हो रहा है, ड्रोन से लोगों के घर की रेकी हो रही है, लोग परेशान हैं, रात में खुद से पहरा दे रहे हैं।”
क्यों हुई कार्रवाई?
हाल के दिनों में कुछ शरारती तत्वों द्वारा ड्रोन से जुड़ी ग़लत और भ्रामक खबरें फैलाने से ग्रामीणों में डर, असुरक्षा और असंतोष का माहौल पैदा हो रहा था। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसी अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं और माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से फैलाई जाती हैं।
यह पोस्ट – @ambedkarnagrpol और @AmbedkarnagarDM को टैग करते हुए किया गया था।
इसी क्रम में आज की कार्रवाई में थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने दिलीप वर्मा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या – 712/25, धारा 196(1) ख बीएनएस व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि – सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, अफवाह और भ्रामक पोस्ट फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आमजन से अपील है कि किसी भी गैर-प्रमाणित सूचना को बिना जांचे-परखे सोशल मीडिया पर साझा न करें। भविष्य में भी ऐसे तत्वों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
नेतृत्व में सक्रिय अभियान
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर नितीश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय के नेतृत्व में की गई।



