रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के कूड़े के डंपिंग ग्राउंड के लिए खरीदी गई भूमि का निरीक्षण किया।
उन्होंने पाया कि यह भूमि नगर पंचायत से लगभग 8 किलोमीटर दूर है और इसके आसपास घनी आबादी और विद्यालय हैं [1]। जिलाधिकारी ने डंपिंग ग्राउंड की कार्यदारी और निर्माण कार्य की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने यह भी कहा है कि अगर अनियमितता पाई जाती है, तो दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी [1]।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने नगर पंचायत किछौछा से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि इसके लिए उचित स्थान पर ग्राम समाज या निजी भूमि का चयन किया जाएगा और नियमानुसार वहां पर कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा [1]।
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा कूड़ा डंप करने की समस्या पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संज्ञान लिया और कूड़ा डंपिंग करने वाले स्थान का अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ
निरीक्षण किया ये नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के लिए बड़ी उपलब्धि है की कूड़ा डंप करने के लिये जगह मिलने जा रही है। और कूड़ा इधर उधर फेंकने की समस्या से निजात मिलेगी।
बहरहाल अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत का कूड़ा डंप तो करने की व्यवस्था बन जाएगी लेकिन साथ ही गीला और सूखा कूड़ा निस्तारित करने के लिये
प्लांट लगाने की भी आवश्यकता है जिससे डंप किये गए कूड़े से संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। और आसपास के लोग किसी बीमारी का शिकार न हो सके।