सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 की तैयारियों पर जिलाधिकारी की बैठक!
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर जिले के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 की तैयारियों के संबंध में एक बैठक की। इस बैठक में मुख्य
विकास अधिकारी और माननीय आयोग से नामित प्रेक्षक भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों, सहायक केंद्र व्यवस्थापकों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को परीक्षा की
तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें और उसे पूरा करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद अंबेडकरनगर में आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा 2024 को 22 दिसंबर 2024 को जनपद के 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 8352 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।