अम्बेडकरनगर! जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आज श्रवण क्षेत्र धाम में हो रहे विभिन्न पर्यटन विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने भगवान श्री राम वाटिका में भ्रमण किया और श्री राम वाटिका के बगल स्थापित भगवान शिव जी की प्रतिमा के परिसर के फिनिशिंग कार्यों का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों को तीव्र गति से कराया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए
कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए। उन्होंने पार्कों सहित संपूर्ण श्रवण क्षेत्र धाम परिसर में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित रखने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्रवण क्षेत्र धाम का महत्व
श्रवण क्षेत्र धाम के पौराणिक महत्व और पर्यटकों/श्रद्धालुओं की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए श्रवण क्षेत्र धाम में जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में विभिन्न पार्कों का
निर्माण कर वहां पर आधुनिक पर्यटकीय सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। भगवान श्री राम जी की भव्य मंदिर के निर्माण के बाद से श्रवण क्षेत्र धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में तीव्र गति से वृद्धि हुई है।
भविष्य की योजनाएं
जिलाधिकारी के प्रयास से श्रवण क्षेत्र धाम में भगवान श्री राम की प्रतिमा और भगवान शिव जी की प्रतिमा का अनावरण किया जा चुका है। अब भगवान श्री हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापना का कार्य फिनिशिंग स्तर पर है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।




Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.