“जिलाधिकारी ने हर घर जल योजना का लिया जायजा, ग्रामीणों से मिला सकारात्मक फीडबैक” हर घर जल योजना पर मिला संतोषजनक परिणाम,
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अंबेडकर नगर ! 28 अगस्त 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के साथ विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत अलावलपुर में जल निगम मिशन के कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित वाटर पंप हाउस का निरीक्षण कर जल वितरण रोस्टर रजिस्टर, कर्मचारी रजिस्टर एवं शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया। शिकायत रजिस्टर में दर्ज शिकायतकर्ताओं से उन्होंने फोन पर वार्ता कर फीडबैक लिया, जो संतोषजनक रहा।
निरीक्षण के दौरान पंप ऑपरेटर ने बताया कि जलापूर्ति नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार की जा रही है। जिलाधिकारी ने पंप ऑपरेटर को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायत सचिव को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ग्राम मुरादपुर पहुंचे और घर-घर जाकर ग्रामीणों से जलापूर्ति की स्थिति जानी। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की आपूर्ति निर्धारित समय व प्रेशर के साथ मिल रही है। जिलाधिकारी ने जल निगम कर्मियों को निर्देशित किया कि शेष घरों में शीघ्र जल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं और अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान गांव की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को तत्काल सफाई कर्मी गैंग लगाकर व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। वहीं, गांव में विद्युत तार ढीले पाए जाने पर अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल उन्हें दुरुस्त करने के लिए आदेशित किया।



