अम्बेडकरनगर! नवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने 25 अप्रैल 2025 को तहसील टांडा के ग्राम पंचायत शरिफपुर कलवरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव का भ्रमण कर ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
ग्रामवासियों की समस्याएं
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को गांव में दूषित पेयजल, वायु प्रदूषण और मकानों में सीलन की समस्या से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने इन समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी की कार्रवाई
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत शरिफपुर कलवरिया के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी डॉक्टर शशिशेखर उपस्थित रहें।