रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली PCS परीक्षा 2024 की तैयारियों के संबंध में एक बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को परीक्षा की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, प्रकाश व्यवस्था,
दीवाल घड़ी, अभ्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल एवं आवागमन आदि व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप पूर्ण कर ली गई हैं। जिलाधिकारी ने परीक्षा की समस्त प्रक्रियाओं में माननीय आयोग की समयबद्धता का अक्षरशः
अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश का समय प्रथम पाली में प्रातः 8:00 बजे से 8:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 1:00 से 1:45 बजे तक होगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त सेक्टर स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र एवं सहायक केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।