जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शिव बाबा धाम का निरीक्षण किया!
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर जिले के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शिव बाबा धाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका और यूपीपीसीएल द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए और पूर्ण हुए निर्माण कार्यों को हैंडोवर करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने परिसर में नियमित साफ-
सफाई और लग रहे दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने शिव बाबा परिसर में अव्यवस्थित निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए और यह निर्देशित किया कि जो निर्माण पहले से हुए हैं उनको व्यवस्थित कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर बीना सिंह, शिव बाबा के महंत जी, नगर पालिका के अवर अभियंता मालविका सिंह तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।