अंबेडकर नगर में सामुदायिक विकास की दिशा में एक और कदम
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर में आज दिनांक 16 जनवरी गुरुवार 2025 को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड यूनिट टांडा सीमेंट वर्क्स द्वारा कार्पोरेट सोशल
रिस्पांसिबिलिटी के तहत नवनिर्मित सी.सी. रोड का लोकार्पण किया। यह सड़क तहसील टांडा क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्रामसभा बिहरा व ग्रामसभा हूंसेपुर में बनाई गई है¹।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह के साथ उपजिलाधिकारी टाण्डा डॉक्टर शशिशेखर, क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह टांडा, एनटीपीसी चौकी प्रभारी ज़ैद अहमद, सहित
अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के सभी बड़े अधिकारियों के साथ कर्मचारी मौजूद रहे। इस बीच जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी बातचीत कर जानकारी भी लिया।
साथ ही जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि यह सड़क स्थानीय ग्रामीण निवासियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी और उनके जीवन को आसान बनाएगी।