विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा,विभागीय अधिकारियों को मिले निर्देश
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 27 अगस्त 2025 – सांसद लोकसभा अम्बेडकरनगर लालजी वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
बैठक में विधान परिषद सदस्य डॉ. हरिओम पाण्डेय, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष
श्याम सुंदर वर्मा, विधायक टांडा राम मूर्ति वर्मा, विधायक अकबरपुर रामअचल राजभर, विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त, विधायक जलालपुर प्रतिनिधि सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, ब्लॉक प्रमुख टांडा, अध्यक्ष नगर पालिका अकबरपुर व नगर पंचायत किछौछा सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
विकास योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा
बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता
कार्यक्रम (निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) सहित कृषि, पंचायती राज, पशुपालन, नगर विकास, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, जल निगम, शिक्षा, परिवहन, खनन, श्रम, मत्स्य और विद्युत विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई।
सांसद ने दिए ठोस निर्देश
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सभी मार्गों को सितंबर अंत तक पूर्ण करने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया गया।
दिव्यांग कल्याण के तहत 80% से अधिक दिव्यांगजनों को सूचीबद्ध कर ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
मध्याह्न भोजन (MDM) की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु सितंबर माह में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के संयुक्त निरीक्षण के आदेश हुए।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दुर्घटना-प्रवण स्थलों पर रोड फर्नीचर, साइन बोर्ड और रंबल स्ट्रिप लगाने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति
बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अधिक लोगों को लाभान्वित करने पर बल दिया गया। विद्युत विभाग को निर्बाध आपूर्ति, ट्रांसफार्मर समयबद्ध बदलाव और बिल संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सभी अधिकारियों को शासनादेशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं जिला स्तर पर निस्तारित न हो सकें, उन्हें शासन स्तर पर भेजा जाए।
समापन बैठक के अंत में सांसद लाल जी वर्मा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा -“जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा।
योजनाओं को धरातल पर लाने से ही वास्तविक विकास संभव है।” जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि अगली बैठक में आज दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।



