रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर ! के थाना अहिरौली पुलिस ने अन्तरजनपदीय डीज़ल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। ट्रक और टैंकर से डीज़ल चोरी करने वाले
दो शातिर चोर और चोरी का डीज़ल खरीदने वाले दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है। मौके से 150 लीटर डीज़ल, एक किराये की कार और चोरी में इस्तेमाल होने वाला रिंच बरामद किया गया।”
इस मामले में सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि ये गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और आसपास के जिलों से आकर वारदात को अंजाम देता था। फिलहाल चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर
आगे की कार्रवाई की जा रही है। अम्बेडकरनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। थाना अहिरौली पुलिस ने दबिश देकर अन्तरजनपदीय डीज़ल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार
आरोपियों में ट्रक और टैंकर से डीज़ल चोरी करने वाले 2 चोर और चोरी का डीज़ल खरीदने वाले 2 ग्राहक शामिल हैं। पुलिस ने 150 लीटर डीज़ल, चोरी करने में इस्तेमाल रिंच और एक किराये की कार बरामद की है।




Istanbul Museum of Modern Art tour Felt safe and well cared for during the whole tour. https://qmamsystem.com/?p=18715