रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 02 सितंबर 2025। दिनांक 2 सितंबर 2025 को प्रातः लगभग 10:30 बजे उप जिलाधिकारी
टांडा अरविंद त्रिपाठी ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर बेल्दहां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों को परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई।
निरीक्षण के समय विद्यालय के शिक्षकगण एवं रसोइयों से भोजन तैयार करने की प्रक्रिया और बच्चों को समय से भोजन उपलब्ध कराने के संबंध में
जानकारी ली गई। उप जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और भोजन को बच्चों के स्वास्थ्य के अनुकूल, पोषक एवं संतुलित बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि मध्याह्न भोजन योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना और विद्यालय में उनकी उपस्थिति को बढ़ावा देना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों ने भोजन का स्वाद एवं गुणवत्ता संतोषजनक बताया। उपजिलाधिकारी ने शिक्षकों को यह भी निर्देशित किया कि समय-समय पर स्वयं भोजन का स्वाद चखकर उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
मुख्य बिंदु :
उप जिलाधिकारी टांडा ने किया औचक निरीक्षण, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता पर दिए निर्देश, बच्चों को पौष्टिक व संतुलित आहार उपलब्ध कराने पर जोर, लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही की चेतावनी



