अम्बेडकरनगर/भोपाल – अम्बेडकरनगर जनपद के ग्राम भगाही निवासी समाजवादी सेवी सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान का एक और सरहानी कार्य की खूब हो रही है प्रशंसा
जहां हम आपको बता दें – सऊदी अरब में नौकरी करने गए युवक शमीम हैदर की मौत के एक महीने बाद उनका शव उनके पैतृक आवास नगर जलालपुर पहुंचा, जहां शव पहुंचते ही परिजनों मच गई चीख-पुकार।
हम आपको बतादे सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान की कोशिशों से स्व: शमीम का शव वतन लाया गया। आबिद हुसैन ने भारतीय सऊदी दूतावास और विदेश मंत्रालय से संपर्क कर शमीम के शव की वापसी की मुहिम शुरू की थी।
शमीम हैदर पांच साल से अधिक समय से सऊदी अरब में रह रहे थे। एक मार्च को एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। परिजनों ने शमीम के शव की वापसी के लिए कई कोशिशें कीं, लेकिन कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी।
आबिद हुसैन के प्रयासों से शमीम का शव उनके पैतृक आवास जलालपुर पहुंच गया और उसे वतन की मिट्टी में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। यहां से एक बार हम आपको फिर से बतादे अम्बेडकरनगर जनपद
ग्राम भगाही निवासी सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान वर्तमान समय में भोपाल में रहकर वही से इस तरह के सामाजिक कार्य करते है और उनकी कार्यो की सराहना हो रही इस तरह कि उन्होंने सैकड़ों समस्याओं को सुलझाने का कार्य किया है।