रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक,
क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष और पुलिस कार्यालय के प्रभारी आदि अधिकारीगण शामिल हुए¹।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
– महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण: प्रभावी कार्यवाही करने और अपराधियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। – शातिर अपराधियों पर कार्रवाई: कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
– आईजीआरएस के आवेदकों से संवाद: आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए।
– थानों पर नियमित रात्रि गश्त: नियमित रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए गए।
– आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था*: सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।
– गौकशी के मामलों पर कार्रवाई: गौकशी के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
– चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश: चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिए गए।
– बीट पुलिसिंग और भ्रस्टाचार मुक्त पुलिसिंग: बीट पुलिसिंग और भ्रस्टाचार मुक्त पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया गया। – डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही:
डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
– ट्रैफिक व्यवस्था: ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से संचालित करने के निर्देश दिए गए।