रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर में आज सोमवार 20 जनवरी 2025 को जनसमस्याओं के निराकरण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
यह आयोजन जनपद की सभी तहसीलों में हुआ, जिसमें जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिकायतों को गंभीरता से लें
और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय प्रत्येक दिन समय से खुलें और लाभार्थियों/नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।
तहसील अकबरपुर में 84 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 1 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष 83 पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु दिया गया।
इसी तरह, तहसील जलालपुर में 56, तहसील टांडा में 17, तहसील आलापुर में 94 और तहसील भीटी में 45 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से कई का निस्तारण मौके पर किया गया, जबकि शेष को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु दिया गया।