रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद
अंबेडकरनगर ! टांडा। माह के प्रथम शनिवार को आज दिनांक 06 दिसंबर 2025 को टांडा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत आर. शंकर ने संयुक्त रूप से की।
इस दौरान जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों की रही सक्रिय मौजूदगी
संपूर्ण समाधान दिवस में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे -उपजिलाधिकारी टांडा डॉ. शशि शेखर, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड टांडा मोहित कुमार,
सीएचसी अधीक्षक टांडा डॉ. आशुतोष
डॉक्टर अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी,
अलीगंज थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार सिंह, इब्राहिमपुर थाना प्रभारी रितेश पांडेय, इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
कुल 28 शिकायतों में 6 का मौके पर निस्तारण
आज संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बचे मामले संबंधित विभागों को अग्रसारित कर समयबद्ध रूप से निपटारे के निर्देश दिए गए।
समाधान दिवस में डीएम के न पहुंचने से निराश दिखे फरियादी, हालांकि समाधान दिवस अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ और अपने अंतिम समय पर सम्पन्न हुआ, लेकिन जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला
किसी आवश्यक कार्यो के कारण न पहुंच पाने से से कुछ फरियादियों में निराशा दिखी। हालांकि जानकारी पर प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिलाधिकारी शासन के किसी आवश्यक कार्य के चलते उपस्थित नहीं हो सके।
प्रार्थनापत्रों के पंजीकरण में दिखी तत्परता
तहसील सभागार के बाहर पहुंचे फरियादियों के आवेदन उपजिलाधिकारी के स्टेनो अवधेश कुमार ने पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ दर्ज किए।
सभागार मे प्रदीप कुमार ने बारी बारी से फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने में और शिकायत कर्ताओं को लाइन में नियंत्रित करने कि हमेशा की तरह अपनी भूमिका निभाई।
समय सीमा में समाधान का निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि – जन समस्याओं का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। फरियादियों को बिना कारण भटकना न पड़े।
टांडा तहसील में आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशासन ने जन समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान कर सरकार की जनहित नीति को मजबूत संदेश दिया।




Hey, heard some buzz about jili68. Thinking about giving it a spin. Anyone got any tips or favorite games on there? Let me know! jili68
Aajogobr1, aka Spacy Cassino, isn’t bad at all! I definitely get a few laughs playing on here. This review’s got me playing for another hour now! Here’s a link: spacy cassino.