

आलापुर में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जनपद सहित जिले के समस्त तहसीलों पर 02 अगस्त 2025 शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 443 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 41 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सौंपा गया।
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आनंद कुमार शुक्ला ने तहसील आलापुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा:
“फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और उनकी संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है। अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनें और आवश्यकतानुसार स्थलीय निरीक्षण भी करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
तहसीलवार शिकायतों का विवरण
• आलापुर: कुल 175 शिकायतें, जिनमें से 15 का मौके पर निस्तारण
• जलालपुर: कुल 116 शिकायतें, जिनमें में से 10 का मौके पर निस्तारण।
• भीटी: कुल 59 शिकायतें, जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण।
• अकबरपुर: कुल 56 शिकायतें, जिनमें से 5 का मौके पर निस्तारण
• टांडा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी टांडा अरविंद त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ जहां टांडा: में कुल 37 शिकायते, जिनमें से 5 का मौके पर निस्तारण बताया गया
अधिकारियों की उपस्थिति
आलापुर में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला के अलावा उप जिलाधिकारी आलापुर और जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह जलालपुर, भीटी, अकबरपुर और टांडा में उप जिलाधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल हुए।