फाल्ट दुरुस्ती और बिजली चोरी पर भी टीम की सख्त निगरानी, आमजन कर रहे विभाग की सराहना
अंबेडकरनगर, टांडा। विद्युत वितरण खंड टांडा के अधिशासी अभियंता मोहित कुमार के निर्देश पर बिजली विभाग की टीम इन दिनों नगर क्षेत्र में बिजली बकाया वसूली अभियान को लेकर पूरी तरह सक्रिय है।
अभियान के तहत टीम द्वारा डोर-टू-डोर जाकर उपभोक्ताओं से संपर्क किया जा रहा है और उन्हें अपने बकाया बिल जल्द से जल्द जमा करने के लिए अपील की जा रही है। साथ ही नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में विशेष शिविर (कैंप) लगाकर भी बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा दी जा रही है।
फाल्ट सुधार और आपूर्ति पर विशेष ध्यान
अवर अभियंता के निर्देशन में सीनियर लाइनमैन वकार मेहंदी के नेतृत्व में विभागीय टीम हर समय सक्रिय रहते हुए
विद्युत फाल्ट को तुरंत ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर रही है। टीम कटिया कनेक्शन, बाइपास और विद्युत चोरी के मामलों पर विशेष नजर रख रही है तथा ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने की विभाग की सराहना
नगर क्षेत्र के मोहल्ला हयातगंज, सिकंदराबाद और नेपुरा के आम नागरिकों सहित समाजसेवी संस्था “पंख उड़ान एक उम्मीद” के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी ने विद्युत वितरण खंड टांडा की सक्रियता की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता मोहित कुमार, नगर क्षेत्र के जेई और सीनियर लाइनमैन वकार मेहंदी के नेतृत्व में टीम लगातार सक्रिय रहती है। किसी भी प्रकार के बिजली फाल्ट या आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में
विभाग तत्काल संज्ञान लेकर समस्या का समाधान करता है। काशिफ अंसारी ने कहा कि “बिजली विभाग की तत्परता और आमजन के प्रति विभाग की सरहाना की जा रही है।



