रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर। स्वच्छता ही सेवा-2025 मिशन के तहत अकबरपुर नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला मुख्यालय स्थित डॉ. गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज में शपथ ग्रहण से पूर्व अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बच्चों से अपील की कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं, घर, स्कूल व कार्यालय हर जगह साफ-सफाई बनाए रखें, कचरा इधर-उधर न फेंके, पर्यावरण संरक्षण करें और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करें।
उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने परिवार, विशेषकर माता-पिता को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। बीना सिंह ने कहा कि यदि हम सभी मिलकर संकल्प लें तो स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।
इस अवसर पर नगर पालिका के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ. हनुमान प्रताप सिंह ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। वहीं भाजपा जिला महामंत्री बाबा रामशब्द यादव ने बच्चों को स्वच्छ आदतें अपनाने का संदेश दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय की तरह घर और समाज में भी स्वच्छता का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता सेवा सेल्फी प्वाइंट पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी भी ली।
इसी क्रम में मा. ब्रह्मा देवी रमा शंकर इंटर कॉलेज में भी स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद के जेई जलकल रवि चतुर्वेदी, आशीष शुक्ला, मो. इसराइल और अमित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं स्वच्छता का पालन करेंगे, बल्कि समाज को भी स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में योगदान देंगे।



